भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई
नगरी निकाय चुनाव में साय सरकार के सुशासन बना बड़ी जीत का आधार
उत्तम साहू
रायपुर/ नगरी- विष्णु देव साय सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल में मोदी की गारंटी पूरी होने एवं सरकार के सुशासन से भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी जीत मिली है।
इस मौके पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय के लिए सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हृदय से आभार। यह जीत जनता के विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों का प्रमाण है। भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण और परिश्रम से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, वह प्रशंसनीय है।
यह विजय जनता की सेवा के हमारे संकल्प को और अधिक सशक्त करेगी। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। एक बार फिर सभी विजयी प्रत्याशियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।