1 मिलियन सीड बॉल और 50 हजार पौधे तैयार करने नर्सरी की शुरुआत

0

 1 मिलियन सीड बॉल और 50 हजार पौधे तैयार करने नर्सरी की शुरुआत


उत्तम साहू 

नगरी/ विश्व वानिकी दिवस के शुभ अवसर से लेकर विश्व पर्यावरण दिवस तक खोज एवं जन जागृति समिति द्वारा जिला बालोद, धमतरी और गरियाबंद के 100 सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त ग्राम सभाओं के माध्यम से 1 मिलियन सीड बॉल और 50000 पौधों का नर्सरी तैयार करने का आह्वान किया गया है। जिसे ग्राम सभा द्वारा अपने पारंपरिक सीमा के जंगल में सीड बॉल का छिड़काव करने और नर्सरी के पौधे को रोपण करने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसी तारतम्य में बालोद जिला के डौंडीलोहारा ब्लॉक से ग्राम तुमडीकसा में 8000 सीड बॉल, 500 पौधे, हुच्चे टोला में 5000, मरसकोला में 4000, कुदारी में 6000, मुड़ पार में 3000 सीड बॉल, इसी प्रकार गरियाबंद जिला के गरियाबंद ब्लाक से ग्राम कारीडोंगरी में 1000 सीड बाल, कामेपुर में 1000, भैसामुड़ा में 500, बोड़ापाला में 500, एवं मैनपुर ब्लाक के ग्राम छुइया में 500 नग सीडबाल, कठवा में 300 पौधों का नर्सरी, बेसराझर में 300 पौधों का नर्सरी, बंजारी बाहरा में 100 पौधों का नर्सरी, करलाझर में 1000 सीड बाल एवं                   ‌     धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के अंतर्गत तुमड़ीबहार में 500 पौधा का नर्सरी, भीरागाँव में 500 पौधो का नर्सरी, करका में 1000 सीडबाल,ठेमलीपारा में 1300 सीडबाल, करका 1000 सीडबाल, ठेमलीपारा 1300 सीडबाल, भैसामुड़ा में 2500 सीडबाल, मटियाबाहरा 2000 सीडबाल एवं 500 पौधे का नर्सरी खुदुरपानी 2000 सीडबाल तैयार किया गया है, विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर तैयार करने की प्रक्रिया को 5 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस तक ग्राम सभा सदस्यों द्वारा सतत प्रक्रिया में किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम से जन, वन और वन्य प्राणियों की अटूट रिश्ता से आज की जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए रास्ता मिलेगा तथा इस कार्यक्रम को सतत बढ़ाने के लिए खोज एवं जन जागृति समिति मैनपुर से सरस्वती ध्रुव, बेनीपुरी गोस्वामी, लोकनाथ सोनवानी, उषा ठाकुर,उमा ध्रुव,बरखा गोस्वामी मीनाक्षी यादव लोकेश्वरी ठाकुर,सत्यवती यादव, रामेश्वर कपिल, मन्नू लाल नेताम, हरीश नेताम एवं ग्राम सभा सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही है l

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !