तेज रफ्तार बस की ठोकर से मवेशी की मौत
उत्तम साहू
नगरी/ नगरी धमतरी मुख्य मार्ग पर विगत रात्रि एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। घटना वार्ड क्रमांक 1 डीहीपारा के पास हुआ है, इस दुर्घटना की सूचना पूर्व पार्षद संतोष गंगेश ने वार्ड पार्षद राजा पवार को दिया जिस पर पार्षद राजा पवार ने मौके पर पहुंच कर तुरंत नगर पंचायत में दुर्गेश साहू को घटना से अवगत कराया और जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर गऊ माता की पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान सुरेंद्र लहरें राकेश साहू रोशन साहू मुख्य रूप से उपस्थि रहे, पार्षद राजा पवार ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए वाहन को धीरे चलाने की अपील किया है।