सिहावा अंचल की लोक गायिका आरु साहू की पहचान अब पूरे देश में होने लगी है
आरु साहू के इस सफलता पर क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू जिसने छत्तीसगढ़ी गीतों में अपनी सुमधुर आवाज से एक अलग पहचान बना चुकी है, इसके साथ ही साथ हिंदी एल्बम गीतों में गीत गाकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही है। बता दें कि आरु साहू अपनी खुद की चैनल आरु साहू ऑफिशल युटुब चैनल में रिलीज टाइटल "ए हवा "हिंदी गीत बेहद ही कर्णप्रिय है जो पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है,
यहां बताना लाजिमी है कि ए हवा हिंदी गीत को आयु साहू बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी आवाज दी है, इस गीत के लेखक इलाहाबाद के सुनील गुप्ता के द्वारा लिखा गया एवं अंकित सिन्हा मुंबई के द्वारा म्यूजिक कंपोज किया गया है एवं वीडियो ग्राफी मोरकंगल भिलाई के द्वारा बहुत ही आकर्षक और सुंदर ढंग से वीडियोग्राफी किया गया है।
आरु साहू के द्वारा गाया हिंदी सॉन्ग को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है एवं तेजी से रिल्स बना रहे हैं। हिंदी गाने गा कर अपना नाम रौशन कर संगीत के क्षेत्र में बुलंदियों को छूने वाली अंचल की इस होनहार बेटी की सफलता पर अंचल के साथ ही प्रदेश वासीयों ने अपने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।