मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 52 जोड़े बंधे परिणय सूत्र

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 52 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में 

जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद 



उत्तम साहू 

नगरी/ मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग नगरी के तत्वावधान में देउरपारा स्थित कर्णेश्वर मंदिर के प्रांगण में 52 जोड़े की विवाह पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने नव विवाहित जोड़े को सुखदाई गृहस्थ जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। नवयुगल दंपतियों को शासन की ओर से उपहार स्वरूप महिला एवं बाल विभाग के द्वारा एक जोड़ी बिछिया 1 नग मंगलसूत्र और श्रृंगार सामग्री सहित 35 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत धमतरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सार्वा नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, राजेश गोसाई, क्षमा साहू, प्रमोद कुंजाम,सुलोचना साहू, हनीफ खान,कमल डागा, रामगोपाल साहू, पार्षद विनीता कोठारी, मिक्की गुप्ता,अलका किरण साव,चेलेश्वरी साहू, अश्वनी निषाद, महिला एवं बाल विकास नगरी के अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू सहित विभागीय कर्मचारी अनिता साहू, हेमीन बंजारे, साधना बोदले, लता केशरी, चेमीन साहू, नर्मदा सोम, निशा बाला भौतेकर, कालिंदी देशलहरे, मेहतरीन कुर्रे, पुष्पा मोहिते सहित नवविवाहित जोड़े के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !