वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद हरीश साहू ने अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा को सौंपा मांग पत्र
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद ने अपने वार्ड के मूलभूत समस्याओं को लेकर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा को विभिन्न निर्माण कार्य को लेकर एक मांग पत्र सौपा है, जिसमें माता तालाब का सौंदर्यीकरण एवं कांक्रीटीकरण केकराल तालाब एवं बावा डबरी तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण महानदी बाईपास रोड पर पुलिया निर्माण, शनिवार बाजार में पानी टंकी एवं बाजार पारा मे सामुदायिक भवन बांधा तालाब के पानी को केकराल एवं माता तालाब में भरने, नाली मरम्मत एवं नाली में प्लेट लगवाने शनिवार बाजार पारा से लेकर जयंती नेताम घर तक एवं डोमार साहू के घर से धनंजय पटेल घर तक सीसी रोड निर्माण, साहू पारा के पास सामुदायिक भवन निर्माण कोटपारा स्कूल से तेजराम साहू घर तक सीसी रोड निर्माण बीटी सड़क एवं डामरीकरण करने के आवेदन पत्र सौंपा गया है।