DSP के खिलाफ रेप का मामला दर्ज.. शादीशुदा होने के बाद भी बताया कुंवारा, एक साल तक युवती से करते रहे दुष्कर्म

  DSP के खिलाफ रेप का मामला दर्ज.. शादीशुदा होने के बाद भी बताया कुंवारा, एक साल तक युवती से करते रहे दुष्कर्म




दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ युवती ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि, विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी अनुसार, जामुल थाना इलाके की रहने वाले 21 साल की युवती ने बताया कि, डीएसपी से साल 2024 में उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। डीएसपी ने खुद को कुंवारा बताकर शादी के लिए प्रपोज किया। जब युवती ने शादी के लिए हामी भर दी, तो डीएसपी उसे साथ ले गए। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा करते रहे। 

युवती ने आरोप लगाया है कि, कुछ समय बाद युवती ने शादी को लेकर बातें की तो वे बातों को काटने लगे। युवती को शक हुआ तो उसने DSP के बारे में पता लगाया। इसी बीच युवती को विनोद के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसे डीएसपी के शादीशुदा होने की बात पता चली, तब वो उसके पास गई। इस पर दोनों का विवाद हो गया। डीएसपी ने उससे गाली-गलौज और मारपीट भी की। कहा कि, वो बहुत पावरफुल है। यदि शिकायत की तो उसे जान से मरवा देगा। युवती ने फिर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !