गरियाबंद नगरपालिका में नेताप्रतिपक्ष व उपाध्यक्ष चयन के लिए कांग्रेस ने राजेंद्र सोनी को बनाया पर्यवेक्षक
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी:-नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब नगरपालिका एंव नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं जिस पार्टी को निकाय में विपक्ष की भूमिका मिली है वहां नेता प्रतिपक्ष का चयन भी किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा निर्वाचन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पर्यवेक्षको की नियुक्ति मलकीत सिंग गैन्दू प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासनिक ने जारी किया है। इसी क्रम में नगरीय निकाय चुनाव के बाद गरियाबंद नगरपालिका के लिए उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष चयन हेतु राजेंद्र सोनी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र का दौरा कर ज़िले के वरिष्ठ नेताओ, ज़िला प्रभारी, जिले के पदाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक सहित स्थानीय संगठन के नेताओ से संपर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए नगर पालिका गरियाबंद में उपाध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष चयन निर्वाचन में जीत सुनिश्चित करने की दिशा में समुचित कार्यवाही करें। ज्ञात हो कि राजेन्द्र सोनी पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष ,अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति नगरी समेत संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके है, उन्हें संगठन में काम करने मे अच्छा अनुभव है, जिसे देखते हुए पार्टी ने गरियाबंद में पुनः उपाध्यक्ष प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष चयन की अहम जिम्मेदारी दी है।