नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज श्री सोमनाथ बोस से मिले नगरी के प्रतिनिधि
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी/ सर्व हिंद सनातन समाज, जिला धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत सामाजिक समन्वय जन संकल्प अभियान का भव्य आयोजन नूतन स्कूल प्रांगण, मराठपारा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज श्री सोमनाथ बोसनेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज श्री सोमनाथ बोस शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के विशेष आमंत्रण पर नगरी क्षेत्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के सभी समाज प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र व गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में नगरी-सिहावा के प्रतिनिधियों ने श्री सोमनाथ बोस से भेंट कर सप्तऋषि क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता से उन्हें अवगत कराया। इस भेंटवार्ता में डॉ. गोकुलराम देवांगन, रवि शंकर दुबे, महेंद्र नेताम, मोतीलाल दिवाकर, विनय देवांगन, शारदा प्रसाद ग्वाले, अधिवक्ता तुलसीराम साहू, रुपेंद्र साहू, परमेश्वर साहू व डेविड उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने श्री सोमनाथ बोस को नगरी क्षेत्र में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और भविष्य में नगरी आगमन की इच्छा व्यक्त की।
यह आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक उत्थान और प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।