सर्व समाज समन्वय महासभा छ.ग जिला धमतरी द्वारा कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले का सम्मान किया गया
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ छत्तीसगढ़ प्रांत सामाजिक समन्वय जन संकल्प अभियान दि 27/03/2025 गुरुवार को नूतन स्कूल प्रांगण मराठपारा धमतरी में कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज के अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद ग्वाले का सम्मान किया गया और महासभा निदेशक जिला धमतरी छत्तीसगढ़ प्रांत का सामाजिक दायित्व प्रदान किया गया।
सामाजिक एवं राष्ट्र हित में महासभा उच्च सदन में सामाजिक लोकतांत्रिक कार्यवाही / कार्ययोजना में समर्थन , सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान हेतु यह प्रमुख दायित्व माननीय अध्यक्ष श्री ग्वाले जी को ससम्मान माननीय श्री सोमनाथ बोस जी ( वंशज नेताजी सुभाष चंद्र बोस) राष्ट्रीय अध्यक्ष नमो भारत, महात्यागी श्रीराम ज्ञानीदास जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत महासभा , महात्यागी श्रीरामदास जी महाराज केंद्रीय मार्गदर्शक विश्व हिंदू परिषद, छ ग़ राज्य के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के प्रणेता डॉ उदयभान सिंह जी , श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर , प्रांत अध्यक्ष नारी शक्ति महासभा एवं धमतरी जिले के गणमान्य नागरिकगण के उपस्थिति में प्रदान किया गया। कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज के लिए यह सम्मान एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है जिसका सभी समाज जनों ने स्वागत किया है और श्री ग्वाले जी को अपनी बधाई प्रेषित की है।