श्रृंगीऋषि पर्वत.कर्णेश्वर मंदिर.और गणेशघाट में होगा सुविधाओं का विस्तार

 

श्रृंगीऋषि पर्वत.कर्णेश्वर मंदिर.और गणेशघाट में होगा सुविधाओं का विस्तार

 सिहावा को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी अलग पहचान


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी - जिले में पर्यटन क्षेत्रों के विस्तार की पहल शुरू हो गयी है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगरी विकासखंड के सिहावा स्थित श्रृंगीऋ़षि पर्वत, कर्णेश्वर मंदिर और समीप स्थित महाकुण्ड तथा गणेश घाट का निरीक्षण कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये जाने वालों कार्यों को देखा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी। इसके लिए आवश्यकता है कि इन क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियां का सामना न करना पड़े। इस दौरान कलेक्टर ने गणेश घाट के सौंदर्यीकरण, महानदी के उद्गम स्थल के आसपास रौशनी हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थल है, दूरदराज से लोग श्रृंगीऋषि मंदिर और महानदी के उद्गम स्थल को देखने प्रतिदिन आते है, इसके आसपास साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। 



कलेक्टर श्री मिश्रा ने कर्णेश्वर मंदिर का भी दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्य मार्ग से मंदिर तक मार्ग के दोनों ओर विद्युत तथा वृक्षारोपण, मेला स्थल पर मुख्य मंच निर्माण, मंदिर परिसर में पेयजल, शौचालय, यात्रियों के रूकने के लिए विश्रामगृह, मंदिर की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी आदि के निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने महाकुण्ड का भी निरीक्षण किया और मनरेगा के तहत् सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम नगरी सुश्री प्रीति दुर्गम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विमल साहू के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !