चाकू लहराते लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

 

 चाकू लहराते लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल 



उत्तम साहू 

धमतरी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार सख्त कार्यवाही




 संक्षिप्त विवरण..  थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की गोल बाजार आमापारा बैगा होटल के पास एक व्यक्ति जो नीले रंग का शर्ट व काई रंग का जिंस पेंट पहना है जो अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये गोल बाजार के पीछे आमापारा धमतरी बैगा होटल के पास पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। 

उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम दीपक साहू पिता गिरधारी साहू,उम्र 25 वर्ष साकीन जालमपुर वार्ड श्रीराम चौक धमतरी का रहने वाला बताया।आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.72/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

धमतरी पुलिस द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.गोपी चंद्राकर आर.गणेश नेताम,भूपेंद्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !