जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में छात्राध्यापको का छः दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में छात्राध्यापको का छः दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 


उत्तम साहू 

नगरी (सिहावा) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में श्री प्रकाश राय प्राचार्य डाइट नगरी के दिशा निर्देशों पर एवं पी. एस. टी.ई.प्रभारी जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी के मार्गदर्शन पर 6 दिवस कार्यशाला डाइट नगरी में सम्पन्न हुवा कार्यशाला में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक कार्यशाला में शामिल हुवे कार्यशाला के प्रथम दिवस पर शिक्षाविद श्री लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक से सेवानिवृत के द्वारा शिक्षा की एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रशिक्षण प्रदान किया कार्यशाला में शिक्षक का व्यक्तित्व शाला समुदायिकता संबंध विद्यालय में तमाम प्रकार के गतिविधि का संचालन कैसे करें पूरे 1 दिन के कार्यशाला हुआ लंच के बाद विद्यालय में कितने प्रकार के पंजी होती पंजी को साधारण कैसे करें सूचीबद्ध कैसे करें रखरखाव कैसे करें एवं कितने प्रकार के अवकाश होते हैं भावी शिक्षक श्री मगर सर के इस प्रशिक्षण से बहुत लाभान्वित हुए l 

कार्यशाला के दूसरे दिवस पर श्रीमती निशा साहू व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावा द्वारा मेडिटेशन योग के नियम बताएं मेडिटेशन के माध्यम से साहस, लगन ,धैर्य, उत्साह, परोपकार यह सारे गुण हम अपने-आप पर कैसे निर्मित करेंगे भावी शिक्षकों को बताया गया ध्यान योग से सभी छात्राध्यापक लाभ लिए और अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया खेल -खेल में शिक्षा किस प्रकार दी जाती है गणित विषय को टी. एल. एम.के माध्यम से अवधारणा को कैसे क्लियर करें कैसे सरल बनाये ये सारी बाते श्रीमति निशा साहू द्द्वारा दिया गया। 

दूसरे दिवस दे द्वितीय कालखंड दूधेश्वर साहू शिक्षक माध्यमिक शाला मौहाबाहरा द्वारा स्काउट गाइड के नियम छात्राध्यापको को अवगत कराया लंच के पास तीसरा काल खंड पर श्री मनोज साहू व्याख्याता हाई स्कूल उमरगांव द्वारा शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण छात्राध्यापकों को दिया आग लगने पर किस प्रथम बच्चों को दुर्घटना होने से बचाएं किसी बच्चे को अगर कुत्ता काटने एवं जहरीली जीव जंन्तु के काटने पर तुरंत उसका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल तक कैसे पहुंचाएं स्ट्रक्चर का निर्माण कैसे करें तमाम बिंदु पर 2 घंटा साला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया l 

कार्यशाला के तृतीय दिवस माध्यमिक शाला बोडरा को कार्यशाला में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ था ।जिसमें माध्यमिक शाला बोडरा के कक्षा छठवीं के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधान पाठक महेंद्र कुमार बोरझा व उच्च श्रेणी शिक्षक श्री गोविंद राम निषाद ने कार्य क्रम में भाग लिए। कक्षा 6 वी के छात्र छात्राओं के द्वारा हिंदी विषय में शब्द भेद का बहुत ही सुन्दर तरीका से अपने पाठ प्रदर्शन किए ।साथ ही साथ कक्षा छठवीं के छात्र-छात्राओं ने इंग्लिश में वार्तालाप किया तथा अपने इंग्लिश की प्रस्तुतीकरण दिए। इसी कड़ी में श्री महेंद्र कुमार बोरझा प्रधान पाठक के द्वारा डाइट के छात्र अध्यापकों को अंग्रेजी का शिक्षक कैसे करें ?इस पर छात्र-छात्राओं को बहुत ही सुंदर टिप्स दिए ।अंग्रेजी को कैसे रोचक बनाया जा सकते हैं ,इसके बारे में जानकारी प्रदान किया ,तथा द्वितीय सेसन में श्री गोविंद राम निषाद एवं प्रधान पाठक महेंद्र कुमार बोरझा के द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञान के चमत्कार के रूप में जादुई प्रदर्शन किया ।जो एक शिक्षक को किस प्रकार से छात्रों को शिक्षण में रुचि पैदा करना है ,इसके बारे में जानकारी दिया गया। निश्चित रूप से विज्ञान के चमत्कार ,जिसको हम जादूगरी कहते हैं ।निश्चित रूप से सभी के सामने एक मनोरंजन के रूप प्रस्तुत किया जिनका छात्राध्यापको ने बहुत ही प्रभावित हुवे l

कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर श्री डी.सी.खत्री सर सेवानिवृत व्याख्याता द्वारा जैविक क्रिया पर सारगर्भित रूप व्याख्यान दिया गया जिसका लाभ सभी छात्राध्यापक लिए l 

द्वितीय सत्र पर प्रा. शा. जामपानी के प्रधान पाठक श्री कृष्ण कुमार कोटेंद्र द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन दिया उन्होंने बताया उनके पूर्व विद्यालय प्रा. शा. बरबांधा जो ग्रामीण अंचल हैं जहाँ 98 प्रतिशत आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं जहाँ 30 बच्चे नवोदय विद्यालय में 20 बच्चे एकलव्य विद्यालय में चयन हुवा उन्हीने बताया की पलकों से बात करके एवं सुबह और शाम को प्रतिदिन विद्यालय लगने के पूर्व एवं छुट्टी के बाद दो -दो घंटा अतिरिक्त समय दे कर 50 बच्चों का चयन कराया वे बच्चे आज एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहें हैं पढ़ाने के टिप्स छात्राध्यापको को अवगत कराया l 

  प्रा. शा. डोंगरीपारा सिहाव के प्रधान पाठक यशवंत डिड़ेकर द्वारा समुदाय के साथ मिल कर किस प्रकार विद्यालय में शिक्षण एवं भौतिक संसाधन व्यवस्था किया जा सकता हैं एक पालक का जिक्र किया जिन्होंने अपने बच्चे का नवोदय विद्यालय मे चयन होने पर विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेट किया,सुघर पढ़वाइया योजना में रायपुर संभाग में प्लेटिनम स्थान मिला था इस पर सभी छात्राध्यापको मार्गदर्शन दिया l प्रा. शा. गिधावा के प्रधान पाठक श्री निर्मलकर द्वारा शिक्षण गतिविधि के सूत्र छात्राध्यापको को अवगत कराया l 

कार्यशाला के पंचम दिवस पर नवाचार श्री तुमन चंद साहू द्वारा वर्णमाला द्वारा बच्चों को पढ़ाई में कैसे रूचि जागृत करेंगे इन बिंदु पर मार्गदर्शन दिया गया l एवं प्रा. शा. बरबांधा की समुदाय के सहयोग एवं अपने सहयोग से एक स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया लिए 

 दूसरे कालखंड पर श्री दिनबंधु सिन्हा प्रधान पाठक खरतुली धमतरी जिन्हे 2003 में राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षा में नवाचर, बच्चों ने अनुशासन, साहस, धैर्य, सहयोग, आदिगुण हम बच्चों में कैसे निर्मित करें उनके स्कूल में 70 बच्चे पढ़ाई करतें हैं प्रतिदिन शत प्रतिशत बच्चे उपस्थिति रहते हैं कक्षा पहली के सभी बच्चे पुरे 40 मिनट के प्रार्थना का संचालन करतें हैं सभी 70 बच्चों को अलग अलग दिन प्रार्थना का संचालन करतें हैं पढ़ाई के साथ -साथ अन्य गतिविधि में सभी बच्चे उत्साह से भाग लेते हैं सभी कक्षा के स्तर उत्तम हैं इन विषयो पर छात्राध्यापकों को मार्गदर्शन दियाl 

सत्र के द्वितीय बेला पर राजेंद्र प्रसाद सिन्हा CAC बठेना वार्ड धमतरी के शिक्षक जिन्हे राष्टपति, राजयपाल एवं जिला एवं प्रदेश स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं एक अच्छे गीतकार, लेखक रचनाकार के द्वारा समुदाय द्वारा कैसे सहयोग लिया जा सकता हैं तमाम बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया 

कार्यशाला के छटवा एवं अंतिम दिवस पर डां. व्ही. पी. चंद्रा प्राचार्य सेजस सिंगपुर मगरलोड द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 उदेश्य एवं सिद्धांत,नीतियों पर गहन रूप से कार्यशाला मे रखा गुरुकुल समय की शिक्षा एवं वर्तमान समय मे शिक्षा की तुलना कर कार्यशाला मे मार्गदर्शन दिया शिक्षा मे औपचारिक शिक्षा एवं अनैापचारिकता शिक्षा की महत्ता पर अपना विचार रखा वर्तमान समय मे दादा- दादी की कहानी चौपाल की शिक्षा बच्चों को देने पर जोर दिया गया उन्होंने कहा की स्कूल जन चेतना का केंद्र होना चाहिए ये सारी बाते नई शिक्षा नीति 2020 मे अंकित हैं इन बातो पर मार्गदर्शन दिया गय

दूसरे शेशन पर डां. व्ही. पी. चंद्रा द्वारा उदाहरण एवं कहानी के माध्यम से समुदाय की भूमिका मे विद्यालय एवं बच्चों की सर्वागीण विकास पर मार्गदर्शन दिया गया एवं कार्यशाला का समापन किया गया कार्यशाला मे डाइट प्राचार्य श्री प्रकश राय के दिशानिर्देश पर सम्पन्न कार्यशाला मे डाइट के सहायक प्राध्यापक श्री डी. के साहू, श्रीमति संगीता रनघाती पी. एस. टी. ई. प्रभारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम ने कहा की इस छ: दिवसीय कार्यशाला शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से छात्राध्याकों को प्रशिक्षण दिया गया सभी भावी शिक्षक इस कार्यशाला का लाभ लिए ज़ब अपने कर्तव्य छेत्र पर जायेंगे तो इस छ : दिवसीय कार्यशाला मे दी गईं बातों को अमल करेंगे तभी यह कार्यशाला सफल होगा इस कार्यशाला का लाभ सभी को मिला और सभी आमंत्रित सभी शिक्षा विद एवं शिक्षक साथी कार्यशाला मे उपस्थित हो कर छात्राध्यापकों को मार्गदर्शन दिए सभी का आभार देते हुए कार्यशाला का समापन की घोषणा की गईंl

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !