शीतला मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 शीतला मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान 

नगर अध्यक्ष पार्षद अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल 


उत्तम साहू 

नगरी/ पवित्र चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत नगरी के समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदी , सफाई मित्रों ने शीतला मंदिर व माता तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया माता तालाब के किनारे साफ सफाई कर झिल्ली कचरा उठाया गया, इस अभियान में नगर पंचायत के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा पार्षद हरीश साहू असकरण पटेल राजा पवार चेलेश्वरी साहू नरेश पटेल मिक्की गुप्ता जयंती साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत कुमार वर्मा इंजीनियर परमेश ध्रुव राजस्व निरीक्षक राजेंद्र साहू स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू सहित कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया।



इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने नगर वासियों से अपील की हम स्वयं को एक स्वच्छ स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण एवं चल रहे स्वच्छता ही जन सेवा आंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ेगा जिसमें हम अपने घरों का कचरा सड़क पर फेकेंगे ना ही किसी को फेंकने देंगे हम अपने घरों का गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डब्बे में रखेंगे और नगर पंचायत के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों को ही देंगे मोदी जी की सोच के अनुसार पिछले कई वर्षों से स्वच्छता अभियान चल रहा है जिसका अच्छा परिणाम आया है और आगामी दिनों में भी नगर पंचायत नगरी में इसी तरह अभियान चलाकर नगर के तालाबों धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !