धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सियासी दांवपेंच शुरू.. भाजपा समर्थित अरूण सार्वा होंगे जिला अध्यक्ष
जिला पंचायत में भाजपा बहुमत में.. 7 मार्च को होगा फैसला
उत्तम साहू
धमतरी / छत्तीसगढ़ में सभी निगमों में भाजपा का कब्जा हो गया है। अब शहरों में नवनिर्वाचित महापौर और नगरपंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण होने के बाद अब बारी है जिला पंचायत अध्यक्ष का, इसके साथ ही नए अध्यक्ष के लिए सियासी दांवपेंच शुरू हो गया है। आरक्षण की बात करें तो धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित मुक्त है। इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर महिला पदस्थ रहीं है।
बता दें कि धमतरी जिला पंचायत चुनाव के बाद 13 नए सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। इनमें से 11 सदस्य भाजपा से है, इसके अलावा तीन ऐसे सदस्य हैं जो दूबारा जीत कर आए हैं, कांग्रेस के नीलम चंद्राकर ने तो तीसरी बार जीत हासिल किया है, दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली श्रीमती कविता बाबर और अनिता ध्रुव है, बाकी 10 सदस्य पहली बार चुनाव जीते हैं। इसमें से 11 सदस्य भाजपा के है, जिसके आधार पर जिला पंचायत में भाजपा का बहुमत है और भाजपा से ही जिला अध्यक्ष बनना तय है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अरुण सार्वा को अध्यक्ष बनाया जा सकता है खबरों की मानें तो भाजपा नेतृत्व के द्वारा अरुण सार्वा के नाम पर मुहर लगा दिया गया है, अब जिला पंचायत में 7 मार्च को सम्मिलन होना है जहां पर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अरुण सार्वा के नाम को फाइनल किया जाएगा,
यहां बताना लाजिमी है कि नगरी सिहावा क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण सार्वा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से हराया है और लगभग 16 हजार वोटो से जीत हासिल किया है, क्षेत्र में अरुण सार्वा की पहचान एक समाज सेवक और उन्नत किसान के रूप में जाने पहचाने जाते हैं, इसके साथ ही कृषि के लिए सरकार के द्वारा उन्नत किसान के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इस लिहाज से देखें तो अरुण सार्वा जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं..फिलहाल 7 मार्च तक इंतजार करना होगा।