विधानसभा में गूंजा मगरलोड के शराब दुकान का मामला

 विधानसभा में गूंजा मगरलोड के शराब दुकान का मामला 

भरदा में रोड किनारे संचालित शराब भट्ठी को शीघ्र ही हटाया जाए... विधायक अंबिका मरकाम 


उत्तम साहू 

नगरी/मगरलोड- विधानसभा सत्र के दौरान सिहावा विधायक अंबिका मरकाम क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर काफी मुखर हो कर अपनी बात को विधानसभा में रख रही है, समास्या चाहे कोई भी हो,एक जनप्रतिनिधी होने का फर्ज निभा रही हैं और जनता की आवाज बन कर सरकार के समक्ष सवाल भी उठा रही है, इसी परिप्रेक्ष्य में मगरलोड क्षेत्र में रोड किनारे स्थित शराब दुकान को हटाने का भी सवाल विधानसभा सत्र में रखा,

 ज्ञात हो की मगरलोड क्षेत्र में शराब दुकान मुख्य सड़क किनारे पर है जिसे हटाने के लिए विधायक ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर विधायक ने विशेष रूप से विधानसभा सत्र में रखा उन्होंने बताया कि उस रोड से स्कूली बच्चे आए दिन गुजरते हैं, स्कूली बच्चों को उस रोड में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए शराब दुकान को उस मार्ग से हटाकर किसी दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात विधानसभा सत्र में रखी जिस पर विभागीय मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !