ट्रेक्टर व हार्वेस्टर में बैठ कर अध्यक्ष व पार्षदों की निकली रैली.. जनमानस में उत्सुकता

 ट्रेक्टर व हार्वेस्टर में बैठ कर अध्यक्ष व पार्षदों की निकली रैली.. जनमानस में उत्सुकता




उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व 15 पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने से पूर्व वार्ड क्रमांक 1 से रैली निकाल कर बजरंग चौक से नगर पंचायत तक का सफर तय किया। इस रैली की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि सभी पार्षद व अध्यक्ष अलग अलग ट्रैक्टरों में सवार थे। काफिले में 14 ट्रैक्टर व 1 हार्वेस्टर में सवार नगर पंचायत अध्यक्ष ,पार्षद व अतिथियों को देखकर लोगो मे कौतूहल एवं उत्साह मिश्रित भाव देखा गया।इस अभूतपूर्व रैली के विषय मे नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि आज प्रदेश का किसान भाजपा सरकार के शासन काल मे उन्नत और विकसित हो रहा है और किसानों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि आज कृषक साथी आसानी से ट्रेक्टर के मालिक बन गए है साथ ही क्षेत्र के कृषक धान की फसल की कटाई हार्वेस्टर से कराने लगे है जो इनकी उन्नति का परिचायक है। इन्ही कृषकों ने इस रैली में अपनी सहभागिता निभाकर उन्नत नगरी उन्नत छत्तीसगढ़ उन्नत कृषक का उदाहरण प्रस्तुत किया।

      

शहीदों की मूर्ति में किया माल्यार्पण

रैली में उपस्थित जनों द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रैली का आगाज किया तो वहीं तहसील कार्यालय के समक्ष स्थापित नगरी नगर के अमर शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।

        

 धमतरी महापौर को फलो से तौला

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी नगर निगम के महापौर रामु रोहरा को नगर पंचायत के बजरंग चौक के व्यापारियों ने फलों से तौला व उनके सुखद जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


पार्षदों की अलग अलग वेशभूसा ने लोगो का ध्यान खींचा

अभूतपूर्व व ऐतिहासिक शपथ ग्रहण की एक और खासियत पार्षदों की वेशभूषा थी जो लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा। वार्ड क्रमांक 1 के सबसे युवा पार्षद राजा पवार ने सरदारों की वेषभूषा धारण कर पगड़ी ग्रहण कर लोगो के बीच छोटा बलजीत बनकर दिखे तो वहीं वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद देवचरण ध्रुव अपने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा धारण कर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की छाप छोड़ी वहीँ सभी महिला पार्षद भगवा साड़ी में सनातन धर्म का संदेश देती नजर आई।


विधानसभा सत्र के बावजूद समारोह में पहुची क्षेत्रीय विधायक

सिहावा क्षेत्र की विधायक शपथ ग्रहण समारोह में हालांकि विलंब से उपस्थित हुई किंतु विधानसभा सत्र में अपनी उपस्थिति देने के बाद सीधे शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति देकर लोगो का दिल जीत लिया और नगरी क्षेत्र के विकास के लिये उन्होंने दलगत राजनीति को परे रखकर लोगो के बीच अच्छा संदेश दिया।

      

 विकास के एक नए अध्याय की होगी शुरुआत

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि धमतरी नगर निगम महापौर रामु रोहरा सहित अन्य अतिथि गण विधायक अंबिका मरकाम, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग नेहरू निषाद,पूर्व विधायक द्वय पिंकी शिवराज शाह,श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक अशोक सोम,प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महेंद्र पंडित,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,आराधना शुक्ला,नंद यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाहटा,जिला पंचायत सदस्य गण अरुण सार्वा,अजय ध्रुव सहित उपस्थित जनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षद गणों को शुभकामनाए देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नगरी नगर के विकास की एक शुरुआत हो रही है और विकास का एक नया अध्याय लिखा जावेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !