श्री कबीर सत्संग समिति बेलरगांव के द्वारा दो दिवसीय कबीर सत्संग का आयोजन..
सत्संग 4 एवं 5 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित
नगरी/ बेलरगांव- सप्त ऋषियों के पावन धरा चित्रोत्पला महानदी एवं सीता नदी के पावन गोद में बसा ग्राम बेलरगांव में दो दिवसीय भब्य कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मानवता वादी सिद्धांत के प्रवर्तक एवं सत्य की राह दिखाने वाले संत सम्राट सदगुरु कबीर साहेब जी की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय संत परम पूज्य असंग देव जी साहेब उत्तर प्रदेश से अपने संत मंडली के साथ पधार कर आज दिनांक 4.3.2025 को सत्संग समारोह का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन सत्संग प्रेमी हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रवचन का लाभ लिए, सत्संग समारोह का समापन कल यानी 5.3.2025 को किया जाएगा।
सत्संग समिति के आयोजकों ने धर्म प्रेमी बंधुओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के साथ ही अपने ईष्ट मित्रों सहित पधार कर सत्संग सेवा का लाभ लेने की अपील किए हैं,