शपथ ग्रहण..नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सहित 15 पार्षदों ने लिया शपथ
अनुविभागीय अधिकारी प्रीति दुर्गम ने दिलाई शपथ
नगर को विकास के पथ पर बहुत आगे तक ले जाएंगे..बलजीत छाबड़ा
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष, और पार्षदों ने विधिवत शपथ लेकर जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराया। शपथग्रहण आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी। समारोह का संचालन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ,जहां नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगर विकास के लिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ ली।
समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थिति थे,
मुख्य अतिथि धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करें और नगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर बलजीत छाबड़ा ने कहा की उनका अध्यक्षीय कार्यकाल केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, उन्होंने नगरवासीयों को विश्वास दिलाया जो जिम्मेदारी जनता ने मेरी कंधों पर रखा है उस जिम्मेदारी को पूरी सत्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाउंगा, और प्रत्येक वर्ग युवाओं, बुजुर्गों, माताओं-बहनों, व्यापारियों सहित सभी समुदायों के साथ मिलकर काम करेंगे और नगरी नगर को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे।
इस अवसर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम,धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा,महेंद्र पंडित, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नोहरू राम निषाद पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,अशोक सोम पिंकी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य अरूण कुमार सार्वा,अजय फत्ते लाल ध्रुव, अराधना शुक्ला,अजय नाहटा,नंदकुमार यादव सहित भाजपा के कार्यकर्ता शफथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।
शफथ ग्रहण के इस आयोजन से नगर पंचायत नगरी के विकास में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन गया। अब सभी की निगाहें इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर टिकी हैं, जो नगर की बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता को निभाने की दिशा में अग्रसर होंगे। जिस पर नगरवासीयों की निगाहें टिकी होंगी।
इस गरिमापूर्ण शफथ सामारोह कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप जैन बंटी ने किया।