वन विभाग के DFO सस्पेंड,गड़बड़ी के कारण विभाग ने लिया कड़ा एक्शन
सुकमा/ भारतीय वन सेवा के अफसर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. इन पर तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी किए जाने का आरोप है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल सुकमा वनमंडल के अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 और 2022 के बोनस में भुगतान में गड़बड़ी हुई थी. कोंटा वन मंडल में 6 करोड़ की राशि का आबंटन हुआ था. इस मामले की जांच की जा रही थी. इसमें सुकमा वन मंडल अधिकारी अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
ऐसे में विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव की ओर से यह आदेश जारी हुआ है. जारी आदेश के मुताबिक निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक ,अरण्य भवन नया रायपुर निर्धारित किया गया है।