मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
दिनांक 22 3.2025 तक परियोजना कार्यालय नगरी में जमा किया जा सकता है
उत्तम साहू
नगरी/ छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक माता-पिता जो अपने लड़कियों का विवाह इस योजना के अंतर्गत करवाना चाहते हैं। वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेक्टर पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के दो कन्या तक लाभ ले सकते हैं आवेदक को छ.ग़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य होगा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा करना अनिवार्य है तथा वर का उम्र 21 वर्ष एवं वधू का उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए जिसका आवेदन दिनांक 22 3.2025 तक परियोजना कार्यालय नगरी में जमा किया जा सकता है ।