परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव के द्वारा मनाई गई कर्मा जयंती

 



परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव के द्वारा मनाई गई कर्मा जयंती 

 भक्त माता कर्मा की भक्ति मीरा और शबरी से कम नहीं..अरुण सार्वा



उत्तम साहू 

बेलरगाँव / साहू समाज के आराध्य देवी शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती 25 मार्च को बेलरगाँव भुमका जोन क्रमांक 2 में परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया।                                                                                इस मौके पर साहू समाज के गौरव और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा बेलरगांव पहुंच कर कर्मा जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन समारोह में शामिल हुए, कार्यक्रम में अरूण सार्वा, जनपद सदस्य नंदनी साहू ,उपसंरपच मोहनी साहू,गणेश राम साहू उपसंरपच ग्राम पंचायत नवागांव,महेंद्र साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी का समाजिक जनों के द्वारा बड़े ही आत्मीयता से स्वागत और सम्मान किया गया। इसी कड़ी में बेलरगाँव परिक्षेत्र के ग्राम भुमका मे भक्त माता कर्मा की जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन समारोह में साहू समाज के लोग बेलरगाँव से भुमका मोटर साईकल रैली के साथ भव्य कलश यात्रा निकाल कर माता कर्मा की जय जय कार करते हुए डीजे की धुन पर नाचने गाते गलियों का भ्रमण किया गया,




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा, अध्यक्षता मनीराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव, के द्वारा किया गया, इस दौरान अरुण सार्वा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में साहू समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनी व अनुकरणीय रही है, समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए जिससे समाज की एकजुट बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी,हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षित होकर ही समाज को नई दिशा दिया जा सकता है,समय के साथ-साथ अपने कृषि को भी उन्नत बनाने की जरूरत है,आज के समय में हमें समाज को एकजुट कर अपने अपने घरों में एक अच्छे संस्कार की सृजन करने की आवश्यकता है। तभी हमारा पीढ़ी और समाज उन्नति के शिखर तक पहुंचेगा,उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा भक्ति माता कर्मा की भक्ति मीरा और शबरी से कम नहीं है, उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही ,

कार्यक्रम में विशेष अतिथि नरोत्तम लाल साहू संरक्षण , डॉक्टर जय किशन नाग ,नंदनी साहू जनपद सदस्य ,सतरूपा नेताम सरपंच ग्राम पंचायत हिर्रीडिही भुमका, रीता नेताम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव, संगीता मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत हिर्रीडिही,मोहिनी साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव मनोहर दास मानिकपुरी अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगाँव ,कैलाशनाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगाँव,अमर सिंह पटेल ग्राम पटेल बेलरगाँव चेतन लाल नाग ग्राम पटेल भूमका ,मयाराम मरकाम अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति भूमका ,लिलांबर सिंह साहू अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगांव ,दुर्गेश कश्यप पूर्व उपसंरपच भूमका ,असकरण नेताम के साथ अन्य अतिथियों का मंच के माध्यम से पुष्पहार ,मां कर्मा की चित्र छाया व श्रीफल के साथ अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। 








#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !