एक कदम गांव की ओर.एक कदम जंगल को आग से बचाने की ओर
उत्तम साहू
नगरी - विगत 13.03.2025 को नगरी विकास खंड के ग्राम मारियामारी में छत्तरपाट जंगल कक्ष क्रमांक 317 में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाया गया था, जिसे फायर वाचर द्वारा गांव में सूचना देने के बाद गांव के युवाओं ने तत्काल आग लगे स्थान पर पहुंच कर आग को बहुत मुश्किल से बुझाने में सफल हुए। बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा परंपरागत रूप से सतत उपयोग एवं संरक्षण संवर्धन करते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में विगत दिनों 14.03.2025 शुक्रवार को पारंपरिक जंगल, तेंदू पत्थरी, और सरई पानी जंगल कक्ष क्रमांक 337 में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाया गया था। गांव को सूचना मिलते ही युवा साथी लोग देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किए हैं । होली के त्यौहार में भी अपने जंगल को आग से बचाने के लिए दिन रात सुरक्षा कर रहे हैं ग्राम सभा के माध्यम से लगातार अपने पारंपरिक सीमा के भीतर को आग से बचाने के लिए बिना अर्थव्यवस्था के काम कर रहे हैं, इस कार्य में फायर वाचरों का भी सहयोग रहा।
इस मौके पर गांव के CFRMC सचिव गोरेलाल वट्टी कोषाध्यक्ष शिशुपाल वट्टी युवा साथी संजय कुमार वट्टी रामसिंग सलाम कुंदन कुमार मरकाम फायर आचर गजानंद अशोक कुमार सलाम दिलीप मरकाम अशोक कुमार मरकाम, रमेश कुमार मरकाम गोरेलाल वट्टी शिशुपाल वट्टी धनुष कुमार मरकाम सुधुराम चैतराम संजय कुमार कुंदन सिंह विनायक ऋषभ कुमार भीखम आदि आग को बुझाने में सफल रहे।।