सिहावा पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वनांचल के ग्राम मौहाबाहरा में खेल कूद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

  सिहावा पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वनांचल के ग्राम मौहाबाहरा में खेल कूद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ग्राम के महिला पुरुष एवं बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस मौके पर ग्रामीणों को टी-शर्ट,पैंट,टॉवेल मच्छरदानी,साड़ी,कॉपी, पेन,सील्ड,कप आदि सामान से पुरुस्कृत किया गया


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस द्वारा "मितान के धियान" के तहत लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

धमतरी पुलिस,थाना सिहावा द्वारा सुदुर वनांचल के ग्राम महुआ बहरा में "मितान के धियान"सामुदायिक पुलिसिंग के के तहत के खेल कूद का आयोजन कर ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। खेल कूद में प्रमुख रुप से कबड्डी, रस्सा-कस्सी,कुर्सी दौड़,में ग्रामीणों एवं बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों एवं ग्रामीण, महिलाओं एवं बच्चों को टी-शर्ट,पैंट,टॉवेल मच्छरदानी,साड़ी,कॉपी, पेन,सील्ड,कप आदि सामान वितरण किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा महुआ बहरा के ग्रामीण एवं महिलाओं बच्चों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। 

उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किये की वे नशा से दूर रहें नशा ना करें एवं दूसरों की भी नशा ना करने के लिए जागरूक करें नशा नाश का जड़ है ,ताकि समाज के हर व्यक्ति तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंच सके। थाना प्रभारी सिहावा द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी।  उन्होंने यह भी बताया की साइबर अपराधों से बचने का सबसे सशक्त उपाय सायबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता ही है, जो एक जागरूक नागरिक को कभी भी साइबर अपराधियों के जाल में नहीं फंसा पायेगा।

उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेखराम ठाकुर, सउनि.सोनचंद डहरिया, प्रआर.राम कुमार कमलवंशी, आर.मनोज बंजारे,चंडीकेश्वर चौहान,टिकेश्वर साहू,म.आर. नर्मदा नेताम सुशीला मंडावी सहित ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !