राम नवमी शोभा यात्रा के पूर्व थाना कोतवाली में 15 गुण्डा, बदमाशों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
थाना सिटी कोतवाली,सहित सायबर टीम द्वारा अभियान चलाकर कि गई गुंडा बदमाशों कि धरपकड़ अभियान
अड्डेबाजी,नशाखोरी,चाकू बाजी,गुंडा बदमाश, असमाजिक तत्वों कि अब खैर नहीं
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशानिर्देश पर आगामी रामनवमी शोभा यात्रा को देखते हुए धमतरी शहर में अमन कायम रखने गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई के नेतृत्व में कोतवाली एवं सायबर की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा गुंडे,बदमाशों पर नकेल कसने के लिए इस्तगासा पेश कर प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया।
धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजी करने वालों पर आर्म्स एक्ट एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में तलब कर हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं और सभी गुंडा बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों को नशाखोरी ना करने कि भी समझाईश दी गई है। इसी कड़ी में धमतरी पुलिस कोतवाली द्वारा कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल भी किया गया है।
थाना सिटी कोतवाली इस्तगासा क्र० 30/73/2025,31/74/2025,32/75/2025,33/76/2025, 34/77/2025 धारा 170,126 /135 (3)बी.एन.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई
आरोपीयों का नाम
(01) कुणाल सिंदूर पिता कुबेर सिंदूर उम्र 21 साल की जालमपुर महंत घासीदास वार्ड धमतरी (02) प्रिंस सिंदूर उर्फ सुजल पिता विजय सिंदूर उम्र 18 वर्ष पता जलामपुर महंत घासीदास वार्ड धमतरी (03) राहुल सेंद्रे पिता मौकरो सेंद्रे 23 वर्ष साकिन सोरिद डिपो पारा धमतरी (04) योगेश कुमार ध्रुव पिता स्वर्गीय नरेश ध्रुव उम्र 22 साल मकेश्वर वार्ड धमतरी (05) चंद्रशेखर उर्फ रिशी ध्रुव पिता जेठू राम ध्रुव उम्र 21 वर्ष बजरंग चौक धमतरी (06) पंकज साहू पिता गणेश साहू उम्र 19 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड गर्ल्स स्कूल के पीछे धमतरी(07) हिमांचल गौतम पिता फनेन्द्र गौतम उम्र 22 वर्ष साकिन मोटर स्टैंड वार्ड देव श्री टॉकीज के पासधमतरी (08) रवि दीप पिता संतोषदीप उम्र 29 वर्ष (09) अभिषेक सोना पिता श्याम सोना उम्र 24 वर्ष साकिनान जालमपुर स्वीपर कॉलोनी के पास धमतरी (10) छोटू खान पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष साकिन मकेश्वर और धमतरी। (11) अमन नागरची पिता स्वर्गीय अश्वनी नागरची उम्र 21 वर्ष साकिन स्टेशन पारा गौरा चौरा के पास धमतरी (12) प्रद्युम्न नेताम पिता कृष्णा नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन विंध्यवासिनी के पास धमतरी (13) शिवा नायक पिता अर्जुन नायक उम्र 25 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी (14) आकाश उर्फ शुभम यादव पिता दिलीप यादव उम्र 24 वर्ष साकिन बांसपारा वार्ड धमतरी(15) सागर मांडवी पिता मन्नू लाल मंडावी उम्र 24 वर्ष साकिन रामपुर वार्ड बैला बाजार के पास धमतरी
उक्त कार्यवाही में कोतवाली पुलिस सहित सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।