फरसियां..महाअष्टमी के अवसर पर मां महामाया के दर्शन करने उमड़ी जनसैलाब

 



फरसियां..महाअष्टमी के अवसर पर मां महामाया के दर्शन करने उमड़ी जनसैलाब 

माता के दरबार में नतमस्तक हुए हजारों श्रद्धालु.. मांगा आशीर्वाद 

 


उत्तम साहू 

नगरी/ फरसियां- पतित पावनी पापमोचनी चित्रोतपला गंगा महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की पवित्र तपोस्थली भूमि पर ,मां महामायां स्वयं आदिकाल से अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती आ रही है। आज महाअष्टमी के अवसर पर माता की दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मां महामाया की दर्शन कर हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप टेंगना, हरचंद साहू अमली, दीनदयाल ग्वाले भोथली, महासचिव नीरज कुमार सोन, सचिव राधेश्याम ध्रुव मटियाबाहरा, कोषाध्यक्ष प्रयाग बिसेन भैंसासांकरा,ऑडिटर माधुरी कश्यप, सोमनाथ सोम ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष भी पावन धाम मां महामायां मंदिर फरसियां (16 पाली) में चैत्र बासंतीय नवरात्रि पर्व दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार से, दिनांक 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार तक आयोजित है! जिसमें मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है।

दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार को ज्योति कलश स्थापना,दिनांक 02अप्रेल 2025 दिन बुधवार को पंचमी पूजन एवं श्रृंगार,दिनांक 5.अप्रेल 2025 दिन शनिवार को अष्टमी पूर्णाहुति एवं नौ कन्या भोज,व दिनांक 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कलश विसर्जन एवं विदाई होगी। समिति के गजानंद सोन ने बताया कि प्रत्येक दिवस ग्राम फरसियां के प्रत्येक मोहल्ले से व 16 पाली के समस्त ग्रामों से तय कार्यक्रमानुसार माता सेवा, जस गीत हेतु,सेवा मंडली अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैं।मां महामायां की महिमा से प्रेरित होकर दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु सहपरिवार दर्शन करने हेतु पहुंचते हैं,व अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। महामाई युवा सेवा समिति 16 पाली फरसियां के रेखा राम साहू अध्यक्ष ताराचंद साहू,उपाध्यक्ष अरुण प्रजापति, सचिन चेतन नाग,सहसचिव प्रमोद कुमार,टिकेश्वर यादव, तिहारू राम,भगवान बिसेन, महेंद्र साहू,राहुल सिंह,खगेश बकरियां,दीपांशु दीवान,मंडलेश्वर यादव,सोमेश्वर,सुमन मरकाम सुमन पटेल,बिरजू राम ने बताया की नवरात्रि पर्व समापन पर है जिसमें प्रतिदिन पूजन कार्य हेतु पंडित नीलकमल शर्मा जी महाकालेश्वर धाम छिपली व मंदिर के पुजारी कन्हाई राम ध्रुव,कमलेश ध्रुव,दुष्यंत शांडिल्य फरसियां के द्वारा किया जाता है। 

नवरात्रि पर्व में श्रद्धालु जनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ठंडे पानी व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। नवरात्रि पर्व संचालन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया है, जिसमें पूजा समिति में पुनीत राम चिंडा, जोहंन राम नेताम, खेम सिंह चनाप,राजेंद्र तारम, हीरालाल ध्रुव, व केशनाथ पुजारी,अभिनंदन कर्ताओं में घनश्याम पटेल, नारायण सिंह, सोनू राम मरकाम,घनश्याम ध्रुव, ज्योति कलश सुरक्षा में लोकेश,नारद, छविराम,शैलेंद्र, रोहित,चुन्नू लाल,राजेश नेताम व टिकेश कुमार।सामग्री प्रभारी में रामगुलाल बिसेन,दीनदयाल ग्वाले,मन्नू लाल यादव, हुलास व भीम सिंह गजेंद्र।भोजनालय व्यवस्था में कृष्ण कुमार साहू, खेदुराम साहू,दीपचंद साहू, कोमल ध्रुव, अजीत सिन्हा ,लाइट एवं माईक व्यवस्था में गोपाल राम ध्रुव।क्रय समिति में समिति के समस्त पदाधिकारी होंगे।इसी तरह प्रत्येक ग्राम से भी स्वयंसेवकों की सेवाएं लिए जाते हैं। इस पर्व में कुल 222 घी व तेल ज्योति प्रज्वलित किया गया है।श्रद्धालुओं हेतु प्रतिदिन भोजनालय में भंडारे की व्यवस्था,भोजन प्रसादी दानदाताओं के द्वारा दिया जाता है।

 जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 30 मार्च 2025 दिन राविवर को स्व.श्री मोहनलाल साहू सेवानिवृत्त वन परि.अधिकारी नगरी की स्मृति में डॉक्टर खेमेंद्र कुमार साहू एवं परिवार के द्वारा, दिनांक 31मार्च 2025 दिन सोमवार स्व.श्री राजेंद्र सोन की स्मृति में पुत्र धनश्याम सोन फरसियां के द्वारा, दिनांक 01 अप्रैल 2025, मंगलवर महेश ध्रुव एवं गोविंदा साहू अमाली के द्वारा, दिनांक 02 अप्रैल 2025 बुधवार को स्वर्गीय श्री भूषण लाल एवं श्रीमती गैंदी बाई की स्मृति में पौत्र अंशुल,कश्यप टेंगना के द्वारा,दिनांक 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार को श्री अशीष,प्रिंस‌ गोलछा,देवनाथ साहू एवं महावीर इले.नगरी के द्वारा,व अष्टमी हवन,

दिनांक 05 अप्रैल 2025 दिन शानिवार को अपने पूर्वाजों की पुण्य स्मृति में श्री खिलानंद यदुराज गोरेगांव की ओर से भोजन प्रसादी का प्रदान गया। महामायां 16 पाली समिति की ओर से समस्त भोजन दाताओं को भोजन के पश्चात,साल एवं श्रीफल से विदाई दिया गया।एवं 06 अप्रैल 2025 को प्रातः काल ज्योति कलश का विसर्जन किया जायेगा। महामाई मंदिर समिति की ओर से समस्त श्रद्धालु जनों की मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु मां महामायां से प्रार्थना किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !