भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां "जन्मकल्याणक महामहोत्सव" श्रध्दा पूर्वक मनाया गया
मंगलाष्टक अभिषेक,शांति धारा एवं पूजन पश्चात् जीवन्त झांकी, के साथ शोभायात्रा निकाली गई
उत्तम साहू
नगरी/ जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव” 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को मनाया गया। इस शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगरी जैन समाज द्वारा “शोभा यात्रा” निकाली गई। भगवान महावीर स्वामी “जन्म कल्याणक” के दिन मंदिर में प्रात: 6:00 बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक एवं शांति धारा एवं पूजन की गई, तत्पश्चाप प्रातः 10 बजे मंदिर से झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए मंदिर पहुंचा।
जैन समाज के द्वारा प्रसादी वितरण
भगवान महावीर जयंती के इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पास जैन समाज के द्वारा प्रसादी वितरण किया गया जहां पर सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया।