तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में पेयजल वाहन पार्किंग और अधिवक्ता कक्ष के लिए मांग पत्र..
उत्तम साहू
नगरी सिहावा-- राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्याओं का समाधान करने हेतु जनहित के मुद्दे को लेकर अधिवक्ता तुलसी राम साहू सचिव अधिवक्ता संघ नगरी के द्वारा तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नगरी जिला धमतरी के लिए पेयजल ब्यवस्था, वाहन पार्किंग ब्यवस्था, एवं सर्व सुविधा युक्त अधिवक्ता कक्ष की मांग पत्र, तहसील कार्यालय में स्थित शिकायत एवं मांग पेटी में जमा किया है,,तथा उपरोक्त सभी मांग को तत्काल पूरा करने सम्बंधित प्रशानिक अधिकारियों से निवेदन किया है।
उल्लेखनीय है कि नगरी स्थित तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी का संयुक्त कार्यालय में दूर दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों का भीड़ लगा रहता है , ऐसे में दुपहिया वाहनो के लिए पार्किंग नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है,