ग्राम पंचायत छिपली के युवाओं ने सरपंच को सौंपा मांग पत्र
उत्तम साहू
नगरी/ पूरे प्रदेश में इन दिनों सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इसके तहत आम जनता अपनी समस्या शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन दे रहे हैं, इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत छिपली के युवाओं ने छिपली की सरपंच श्री मति लिकेश्वरी पोटाई को पेयजल हेतु पानी टैंकर के साथ क्रिकेट मैदान में स्ट्रीट लाइट एवं मंच बनाने की मांग युवाओं के द्वारा किया गया है, इस पर सरपंच ने सभी मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से नीलकमल साहू, सतीश साहू, आशीष नेताम,राजा साहू,मिराज साहू,दिनेश बंजारे, दुलेश्वर नवरंग,भोज नवरंग, पप्पू नाग, हेमंत कोसरे उपस्थित थे।