नगरी ब्रेकिंग..बांधा तालाब के पास करंट की चपेट में आने से दो बकरियों की मौत
उत्तम साहू
नगरी / विद्युत करंट के चपेट में आने से दो बकरियों की मौत हो गई है जनपद सदस्य दुर्गेश नंदिनी साहू ने बताई कि बकरी चरवाहा भी करेंट की चपेट से घायल हो गया है, घटना 2 घंटे पूर्व की है, विद्युत विभाग और पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी गई सूचना मिलते ही विद्युत कर्मचारी आए और करंट सप्लाई को बंद किया लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंचीं है, और मृत बकरिया की शव घटना स्थल पर पड़ी हुई है।