नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

 नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

आपत्तियों का निराकरण कर जल्द मंजूरी के लिए भेजें नगरीय निकायों के मास्टर प्लान

 निर्माण कार्यों में समय सीमा और गुणवत्ता का हो पालन

 


उत्तम साहू 

धमतरी 03 अप्रैल 2025/जिले के नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्यों और अन्य राजस्व संबंधी कामों की समीक्षा आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक में की। बैठक में नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल सहित अन्य पांच नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले नगरीय निकायों के मास्टर प्लान के बारे में एक-एक कर जानकारी ली। उन्होंने अगले दस सालों में नगरीय निकायों की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी के हिसाब से मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसमें नगरनिवेश विभाग की भी मदद लेने को कहा। उन्होंने पहले से बने मास्टर प्लान में आई दावा-आपत्तियों आदि का भी जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा।

बैठक में श्री मिश्रा ने शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अभी तक अप्रारंभ आवासों के काम में आ रही रूकावटों की भी जानकारी ली। श्री मिश्रा ने जमीन, हितग्राही राशि आदि के लिए विशेष प्रयास कर आवासों का काम शुरू कराने पर जोर दिया। कलेक्टर ने द्वितीय चरण के आवास सर्वे का काम भी 15 दिनों में पूरा करने को कहा। उन्होंने सर्वे में अब तक पात्र पाए गए हितग्राहियों के मकानों के लिए ड्राइंग डिजाईन बनाकर स्वीकृति हेतु वरिष्ठालय को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में श्री मिश्रा ने नगरीय निकायों में संपत्तिकर एवं यूजर चार्ज वसूली की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सम्पत्ति कर पटाने की तिथि एक माह बढ़ा दी गई है। अब 30 अप्रैल तक लोग अपनी सम्पत्ति का कर जमा कर सकेंगे। उन्होने इस अवधि में शत्-प्रतिशत संपत्ति कर वसूल करने अभियान चलाने को कहा। कलेक्टर ने बड़े बकायादारों की संपत्ति कर वसूलने पर जोर दिया। 

     पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश-

आगामी दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में पानी की आपूर्ति के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पानी की समस्या वाले वार्डों का हेण्डपंप आदि मरम्मत कराने, जरूरत के हिसाब से राईजर पाईप बढ़ाने के साथ ठीक ना हो सकने वाली खराब मोटरों को बदलवाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने जरूरत पड़ने पर टेंकरों की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति की जा सके। श्री मिश्रा ने जिले के छह नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने स्टेडियम, सड़क, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, ओव्हर हेड टैंक आदि के काम पूरी गुणवत्ता से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों को बेवजह लंबित रखने या गुणवत्ताहीन काम करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने को भी कहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !