एसपी ट्रांसफर लिस्ट आज कल में..कई जिलों में एसपी के चेहरे बदलने की चर्चा
रायपुर/ प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट लाने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी की जा रही है। एक-दो दिनों के भीतर कई जिलों के एसपी के चेहरे बदलने की चर्चा है। तीन रेंज के आईजी के प्रभार में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने वाले अधिकारी मैदान में तैनात होंगे। वहीं, जुगाड़ से पोस्टिंग पाने वालों पर तबादले की गाज गिरने तय मानी जा रही है। सरकार ने ऐसे अफसरों की पूरी कुंडली तैयार कर ली है। गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक इसको बल भी दे रहे हैं।
बैठक में पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सूत्रों की मानें तो धमतरी, नारायणपुर, खैरागढ़, बेमेतरा, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद, मुंगेली, सक्ती, जांजगीर चांपा, कोरबा और महासमुंद जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं। इन जिलों के एसपी के कामकाज से विभाग संतुष्ट नही है। पुलिस मुख्यालय में चर्चा है कि धमतरी और नारायणपुर जिले के एसपी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इससे तय है कि यहां नये चेहरे तैनात होंगे। साल 2020 बैच के आईपीएस अधिकारियों को बतौर एसपी पोस्टिंग दी जा सकती है।