पोषन पखवाड़ा एवं कुपोषित बच्चों को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रक्षा सूत्र में बांधकर गोद लिया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के सामूहिक सहयोग से पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम एवं कुपोषित बच्चों को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रक्षा सूत्र में बांधकर गोद लिया गया, सरपंच श्री दुलार साहू ने गांव को स्वच्छ बनाए रखने व जीवन में जल के महत्व पर प्रकाश डाला, एवं सभी प्रतिनिधियों द्वारा सिंधौरी कला को कुपोषित मुक्त करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपसरपंच श्री भूपेंद्र ध्रुव, श्री दिनुदास मानिकपुरी, उदे यादव, विनोद साहू, श्री गुलाबचंद साहू, श्री केज़ुराम (कम्प्यूटर ऑपरेटर), श्री मति लुकेश्वरी साहू, श्रीमती नर्मदा साहू, श्रीमती प्रमिला साहू, श्रीमती रामेश्वरी ध्रुव, श्रीमती हेमबाई मानिकपुरी, श्रीमती सौहाद्र ध्रुव, श्रीमती पार्वती ध्रुव, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव, श्रीमती खिलेश्वरी ध्रुव, श्री मति बिंदा यादव, श्रीमती मीना साहू, श्री मोहन साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।