कंडेल के आंगनवाड़ी में पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित

 कंडेल के आंगनवाड़ी में पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित 



उत्तम साहू 

धमतरी/ ग्राम पंचायत कंडेल में पोषण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें पोषण के पांच सूत्र सुनहरेब 1000 दिवस, पौष्टिक आहार,डायरिया ,एनीमिया प्रबंधन,स्वच्छता पर चर्चा किया गया । कुपोषित मुक्त पंचायत बनाने हेतु संकल्प,लिया गया। सुपोषण मित्र के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर सुपोषित करने का संकल्प लिया गया व कुपोषित बच्चे को nrc में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया गया बच्चे का वजन व ऊंचाई मापकर सामुदायिक वृद्धि चार्ट व पोषण टे्कर एप्प में भी एंट्री किया गया। 

कार्यक्रम में सरपंच गिरधर सार्वा लोकेश ढीमर वार्ड पंच,शंभु ढीमर, सुपोषण मित्र पोस्टमेन विशाल लोकेंद्र ढीमर, पर्यवेक्षक श्रीमती तारकेश्वरी साहू सक्रिय महिला पिंकी राजपूत आं.बा.कार्यकर्ता अंगूरी .गायत्री. भेनू. धनेश्वरी., चित्रलेखा अनीता चैतबती ज्योति,उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !