कलेक्टर के आदेश पर जंगल के नैसर्गिक वनोपज कोकून (कोशा) की खरीदी शुरू
पांच गांव के ग्रामीणों को मिलेगा फायदा आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 14/4/2025 को वनांचल क्षेत्र नगरी के ग्राम पंचायत भैंसामुडा के अंतर्गत ग्राम सभा खुदूरपानी के जंगलों में नैसर्गिक रूप से हो रहे कोशा की खरीदी रेशम विभाग के द्वारा शुरू किया गया | जिसके तहत पहले दिन पंद्रह हजार कोकून खरीदा गया है। बता दें ग्राम सभा खुदूरपानी, भैसामुडा, मटियाबहरा, चारगांव एवं चंदनबहरा में सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा वन संरक्षण करने लगे है, इसके परिणाम स्वरूप तीन वर्षो तक जंगल में आग नही लगने से यहां के वृक्षों में कोकून का पैदावार होने लगा है, इसका फायदा लगभग चार सौ पचास परिवारों को मिला है, इसके साथ ही ग्रामीणों को दस हजार से पचास हजार रुपए तक का फायदा हुआ है,
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों धमतरी कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, का खुदूरपानी आगमन हुआ था जहां पर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा के दौरान संदर्भ केंद्र खुदूरपानी खोज संस्था के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष कोकून खरीदी का प्रस्ताव ग्राम सभा खुदूरपानी द्वारा रखा गया था, जिस पर कलेक्टर ने तत्वरित रेशम विभाग के डारेक्टर उईके को आदेशित किया कि ग्राम खुदूरपानी एवं आस पास संग्रहण कर रहे कोकून को खरीदी की जाये और कोकून से रेशम धागा निकालने की प्रक्रिया चालू किया जाए, जिसके परिपालन में रेशम विभाग के द्वारा दिनांक 15/4/2025 को कोसा खरीद कर रेशम धागा निकालने की प्रक्रिया के तहत महिला सदस्यों को रेशम विभाग के डारेक्टर उईके जी के निर्देशानुसार जय सिंह नेताम जी की टीम ने रेशम धागा निकालने वाली मशीन की सहायता से धागा निकालने व मशीन चलाने की जानकारी दी गई, कलेक्टर के इस पहल से वनांचल के ग्रामीणों के लिए रोजगार के द्वार खुल गया है, इसके लिए ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।