नगर पंचायत नगरी में सुशासन तिहार का आगाज
अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने किया आवेदन करने नगरवासीयों से अपील
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से सुशासन तिहर 2025 का आयोजन किया गया है जिसके तहत नगरी नगर पंचायत के 15 वार्डों में 8 तारीख से लेकर 11 तारीख तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है,इस दौरान प्रत्येक वार्ड में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिकों से शिकायत सुझाव और मांगे प्राप्त की जाएगी,
नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा साथ ही इन आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने का प्रयास किया जाएगा, इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के आम जनता की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित हो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी नागरिकों को मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर सुसाशन त्योहार का आयोजन छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार द्वारा किया जा रहा है।