मगरलोड..आंगनबाड़ी केंद्र पठार एवं मड़ेली में पोषण पखवाड़ा का आयोजन।
उत्तम साहू
मगरलोड/ एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत दिनांक 11 अप्रैल 2025 को आंगनबाड़ी केंद्र पठार एवं मड़ेली में पोषण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में कुपोषित बच्चों के परिवार को बुलाया गया एवं सुपोषण सम्मेलन आयोजित किया गया, उपस्थित जनों को परियोजना अधिकारी सुमीत गंडेचा द्वारा कुपोषण के प्रभाव कारण एवं बचाव के उपाय पर जानकारी दी गई। उपस्थित 7 माह के कुपोषित बच्चे के कुपोषण के कारणों की जानकारी दी गई। इस दौरान सुपोषित व्यंजनों की प्रदर्शनी भी की गई। कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम में पर्यवेक्षक नंदा सिंह, लोमेश तारम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूतन कंवर, देवकी ध्रुव, स्थानीय शिक्षक, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।