जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में वार्षिक उत्सव "धरोहर" का सफल आयोजन

0

 जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में वार्षिक उत्सव "धरोहर" का सफल आयोजन 

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल है तो कल है,वृक्ष बचाओ आदि थीम के माध्यम से समाज को संदेश देने का प्रयास 



उत्तम साहू 

नगरी/ नगरी नगर के जाने-माने प्रतिष्ठित संस्थान जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय धरोहर हमारी संस्कृति हमारी पहचान थीम पर वार्षिक उत्सव सत्र 2024 25 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा,ग्राम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव, नगर सेठ अनिल वाधवानी, रूपेंद्र साहू, एवं पार्षद गण में राजा पवार,श्रीमति चिलेश्वरी साहू जी देवचरण जी अश्वनी निषाद जी संस्था के संरक्षक श्री राम प्रसाद तिवारी,चेयरमैन मोहन सोनी , एडमिनिस्ट्रेटर संतोष आग्लावे डायरेक्टर ऐश्वर्या सोनी एवं समस्त पालकों ने अपनी उपस्थिति से इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में उत्साह के रंग भरे।



वहीं दूसरे दिन सेवा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम एवं श्री बलजीत सिंह छाबड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुबोध राठी,धमतरी जिला अध्यक्ष तरुण भांडे जी पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडे एवं अन्य पदाधिकारी और साथ ही साथ जीनियस की लाडली बेटी प्रख्यात छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू ने अपनी उपस्थिति विशेष अतिथि के रूप में दर्ज कराई। इसके साथ ही नगर के पत्रकार भी कार्यक्रम में साक्षी बनकर जीनियस के आतिथ्य को स्वीकार किया। कार्यक्रम की बात करें तो उसका स्तर पूरे धमतरी जिले में अव्वल स्तर का था ऐसा धमतरी जिला से पधारे अतिथियों के व्यक्तव्य से उजागर हुईं। पूरे कार्यक्रम में जो महाकाली की झाँकी प्रस्तुत की गई उसे दर्शक आजीवन नहीं भूल सकते। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल है तो कल है ,वृक्ष बचाओ आदि थीम के माध्यम से समाज को संदेश देने का प्रयास सराहनीय रहा,वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए शानदार हॉरर एक्ट संस्था के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया,विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे लिलिपुट डांस संबलपुरी डांस बॉलीवुड थीम डांस नरसिंह अवतार रावण की नित्य नाटिका और समस्त कार्यक्रम दिल को लुभाने वाले थे प्रथम दिवस नर्सरी के बच्चों ने मातृ पितृ पूजन थीम वही वृद्धाश्रम पर एक मार्मिक डांस ड्रामा पेश किया जिसे देखकर पालकों के आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे समस्त शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत स्पष्ट नजर आ रही थी। वहीं पालकों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग से ही ये भव्य कार्यक्रम संपन्न हो पाया।

   


             जानिए जिनियस स्कूल की खासियत 

जिनियस पब्लिक स्कूल में बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को प्राथमिकता देकर उच्च शिक्षा सीखने को प्रोत्साहित करते हैं, विद्यालय की इमारत बहुत ही आकर्षक और सुव्यवस्थित है। स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिससे नवीनतम तकनीकों का ज्ञान होता है। कक्षाएँ साफ-सुथरी और हवादार हैं, जो पढ़ाई के लिए उत्तम वातावरण प्रदान करती हैं।

यहां के शिक्षकगण बहुत ही विद्वान और सहायक हैं। वे बच्चे को पाठ्यक्रम की शिक्षा देने के साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास में भी योगदान देते हैं। वे नैतिक मूल्य,अनुशासन और समय प्रबंधन का महत्त्व समझाते हैं। अगर कोई समस्या हो तो समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करने में मदद करते हैं।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !