नगरी..वार्ड क्रमांक 15 शनिवार बाजार एवं बुधवारी बाजार में पानी टंकी लगाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष ने पानी की समस्या को देखते हुए गर्मी में आम लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने नगर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं सीएमओ को अवगत कराया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बाजार में पानी टंकी का व्यवस्था करवाया गया, पानी टंकी लगने से बाजार में पसरा लगाने वाले के साथ ही आम जनता को पेयजल के लिए बहुत राहत मिलेगा,नेता प्रतिपक्ष हरीस साहू एवं अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने विधीवत पूजन करने के पश्चात पानी टंकी को चालू करवाया गया।
इस अवसर पर नगर के पार्षदगण अश्वनी निषाद, राजा पवार, चेलश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव सहित राम खेलावन साहू, योगेश साहू सोनसाय निषाद, भोज साहू, गोकुल साहू, चेतन पटेल, नानू साहू नवीन कुमार साहू, उपस्थित थे।