आदिवासी ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग तह.नगरी के द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया

 आदिवासी ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग तह.नगरी के द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया



उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं 10वी 12 वीं का रिजल्ट 7 मई को जारी कर दिया है , जिससे क्षेत्र के छात्र - छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग तहसील नगरी के पदाधिकारियों के द्वारा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास हुए छात्र - छात्राओं को उनके निवास स्थल पहुंच कर पिला चावल,श्रीफल,पुष्पहार, के साथ ही मुंह मीठा कराकर बधाई दिया और शुभकामनाए प्रेषित किया गया।

बता दें कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रीति ध्रुव पिता कचरूराम ध्रुव ग्राम चर्रा ने 93.6% , याचना ध्रुव ग्राम साहनीखार 83% , कुसुमलता ध्रुव ग्राम तुमडीबाहर 80% , राखी नेताम ग्राम बिलभदर 76% , वही नगरी एक ऐसा छात्र अनिश ध्रुव जिसने गणित में 100 में से 100 नंबर प्राप्त करते हुए 70.2% प्रतिशत अंक प्राप्त किए । हायर सेकेंडरी स्कूल में यशस्वी ध्रुव पिता माखनलाल ध्रुव नगरी की छात्रा ने साइंस में 83.6% , तेजस्वी मार्कोले ग्राम करैया साइंस में 80% , चित्रानी ध्रुव ग्राम गट्टासिली वाणिज्य से 83% प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव, एवं युवा प्रभाग कोषाध्यक्ष कांता कुंजाम, सचिव तामेश्वर ध्रुव, मीडिया प्रभारी गितेश ध्रुव, सदस्य गोपाल मरकाम सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही और उत्कृट छात्र - छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं सहित बधाई दिया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !