21 आबकारी अधिकारियों पर अभियोजन की मंजूरी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

  21 आबकारी अधिकारियों पर अभियोजन की मंजूरी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार




रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में राज्य सरकार ने 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस घोटाले में 36 लोगों को आरोपी बनाया है। इस फैसले से इन अधिकारियों पर कानूनी शिकंजा कसने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

 जिन अफसरों को आरोपी बनाया गया है उनमें तत्कालीन अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जांच के दौरान EOW ने कई अधिकारियों से गहन पूछताछ की। बता दें इसी मामले में एक दिन शनिवार को राज्यभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए।

 गौरतलब है कि इस घोटाले में कई बड़े नाम पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जिनमें राजनेता, पूर्व IAS अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं। अभियोजन की मंजूरी के बाद EOW अब और सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। जांच एजेंसी का कहना है कि घोटाले के सभी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !