झरिया गंधर्व समाज जिला धमतरी का कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
गंधर्व समाज शिक्षित होकर ही समाज को नई दिशा दिया जा सकता है,.. दीनदयाल गंधर्व
उत्तम साहू
नगरी/ झरिया गंधर्व समाज जिला धमतरी का बैठक दिनांक 18, 5 2025, दिन रविवार को झरिया गंधर्व समाज का जिला स्तरीय बैठक दुगली में रखा गया, बैठक के शुभारंभ में सर्वप्रथम बाबा बाहर राय मांझी के पूजा अर्चना कर अपने इष्ट देव शंकर भगवान के जयकारा और गंधर्व देव के जयकारा के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में सामाजिक चर्चा परिचर्चा पर विचार विमर्श किया गया और अनेक सामाजिक गतिविधि पर चर्चा किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष दीनदयाल गंधर्व ने समाजिक जनों से अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सामाजिक कार्यों में समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही है, समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी, हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षित होकर ही समाज को नई दिशा दिया जा सकता है,
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकुमार चालकी सचिव वासूदेव मरकाम सह सचिव नरोत्तम संरक्षक रामकुमार कोषाध्यक्ष हरेंद्र टांडेश सलाहकार मोहन जालेश पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश राम नगारर्ची सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष गणेश राम टांडेश मगर रोड अध्यक्ष दुलार सिंह गनियार भारत नागेश सुदर्शन टांडिया ढेलू राम दिनेश राम दास अर्जुन तुकाराम बाबू लाल मडावी बृजभूषण बघेल उत्तम शांडिल राजेंद्र महेंद्र जगत भोजराज सोनवानी संतोष कुमार मरकाम राजकुमार जगत धर्मेंद्र सोनवानी चंद्रशेखर बघेल कृष्णा चंद्रवंशी एवं समस्त परिक्षेत्र अध्यक्ष गण एवं अन्य जिला पदाधिकारी गण मीडिया प्रभारी भोज सोनवानी उपस्थित रहे