550 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 20 मई को कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में होगा आयोजन
मैनेजर सुपरवाईजर,सर्वेयर,बीमा सखी,ग्रामीण और शहरी अभिकर्ता जैसे पदों पर होगी भर्ती
उत्तम साहू
धमतरी, 19 मई 2025/ धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 मई को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में धमतरी और रायपुर के निजी संस्थाओं द्वारा 578 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 15 से 17 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से मैनेजर, सुपरवाईजर, सर्वेयर, बीमा सखी, ग्रामीण अभिकर्ता, शहरी अभिकर्ता, सामान्य अभिकर्ता जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए दसवीं, बाहरवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास हों, ऐसे प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी ने बताया कि सर्वेश्वर फ्यूल्स कुरूद, धमतरी द्वारा मैनेजर के 2, मित्र गु्रप ऑफ कम्पनी रायपुर द्वारा सुपरवाईजर के 2, सर्वेयर के 24 तथा एलआईसी ऑफ इंडिया धमतरी द्वारा बीमा सखी 150, ग्रामीण अभिकर्ता के 50, शहरी अभिकर्ता के 100 और सामान्य अभिकर्ता के 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजर कुरूद, सर्वेयर और सुपरवाईजर की पोस्टिंग रायपुर में की जाएगी। इसी तरह बीमा सखी, ग्रामीण अभिकर्ता, शहरी अभिकर्ता और सामान्य अभिकर्ता की धमतरी, कुरूद, नगरी, भखारा, गुरूर और मगरलोड़ में पोस्टिंग की जाएगी।