सांकरा के सुशासन शिविर में दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार सामग्री वितरण किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 19.5.2025 को नगरी विकास खंड के ग्राम सांकरा में सुशासन शिविर आयोजित किया गया, शिविर में 18 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए, इस दौरान शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित शालाओं में अध्ययन करने वाले दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार सामग्री वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सर्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी, राजेश गोसाई, सरपंच नागेन्द्र बोरझा एवं सांकरा क्लस्टर के 18 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपस्थित रहे। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में एडीपीओ देवेश सूर्यवंशी, बीईओ कलीराम साहू,एबीईओ श्रीमती माहेश्वरी ध्रुव, बीआरसी प्रकाश साहू, बीआरपी शमा रिजवाना एवं क्लस्टर के सभी प्राचार्य गण संकुल समन्वयक और सभी प्रधान पाठक गण उपस्थित रहे ।