सरकारी कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगी शनिवार की छुट्टी, हफ्ते में 6 दिन करना होगा काम

 

सरकारी कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगी शनिवार की छुट्टी, हफ्ते में 6 दिन करना होगा काम





रायपुर/ अब राज्य के सरकारी दफ्तरों में शनिवार की छुट्टी खत्म कर दी गई है। यानि अब हफ्ते में 5 की जगह 6 कार्य दिवस होंगे, जबकि रविवार को छुट्टी रहेगी।सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है। इसमें सुझाव दिया गया है कि सभी विभागों को शनिवार को भी काम करना चाहिए ताकि आम नागरिकों के काम जल्दी निपट सकें। इससे प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ेगी और फाइलों के निपटारे में तेजी आएगी।

यह आदेश पुलिस विभाग और मंत्रालय में पहले ही लागू हो चुका है। इन विभागों में शनिवार को छुट्टी नहीं होती। अब इसी तरह अन्य सरकारी विभागों में भी शनिवार की छुट्टी खत्म की जा रही है।सरकार का मानना है कि यह फैसला आम लोगों के हित में है। सप्ताह में 6 दिन कार्यालय खुलने से दस्तावेजीकरण, जन शिकायतों के समाधान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। इससे खास तौर पर उन नागरिकों को फायदा होगा जो कार्य दिवसों में कार्यालय नहीं जा पाते थे।


 


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !