खेतों के मोटर पंप से केबल वायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


खेतों के मोटर पंप से केबल वायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 303(2),3(5) बीएनएस० के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध



उत्तम साहू 

धमतरी / संक्षिप्त विवरण प्रार्थी गोविंद साहू पिता रामलाल साहू उम्र 39 साल साकिन अधारी नवांगाव धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की नवांगाव खार से खेत में सिंचाई करने हेतु लगे मोटर पंप,केबल वायर को चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया की श्यामलाल साहू,उदू साहू, दीपक साहू,दीपक गजेन्द्र, नागेश साहू एवं किशन साहू के खेत अज्ञात चोर द्वारा 172 फीट केबल वायर विभिन्न कलर का जिसकी किमती 7740/- रूपये को चोरी कर ले गया है की सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 130/25 धारा 303 (2),3(5) बीएनएस० के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपियों के पतासाजी के दौरान आस पास के लोगो से पूछताछ करने पर चोरी करने वाले का नाम कमल देवांगन एवं अन्य 02 साथी द्वारा मोटर पंप केबल तार को चोरी करना बताये,इसी दौरान मुखबिर सूचना पर आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के पास 02 लोगों के पास 02 सफेद रंग की प्लास्टिक सीमेंट के बोरी में क्या है पूछताछ करने पर केबल तार होना बताये संदेही आरोपियों ने अपने ममोरण्डम कथन में बताया की नाश्ता करने के बाद तीनों एक राय होकर खेत में लगे मोटर पंप के केबल चोरी करना बताया, लोगों के द्वारा देख लेने पर चोरी के तार को 01 बोरी में भर कर भागने लगे भागते कुछ समय तार गिर गया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक कहीं और भाग गया कमल देंवागन और सावन एक साथ भाग गये बाद में 02 अलग अलग बोरी में टुकडे तार का बटवारा कर बेचने की फिराक में थे। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने बाद सावन नेताम उर्फ अली पिता साजन नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन अभनपुर एवं कमल देवांगन पिता विष्णु देवांगन उम्र 22 साल साकिन रामपुर वार्ड बैला बजार के पास गौरा चौरा धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले मे 01 अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक भी था जो वहां से भाग गया। 

आरोपी कमल देवांगन का पूर्व में थाना सिटी कोतवाली में अपराध 186/2020 धारा 457,380 411,427 भादवि.मे का थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज है।आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,सउनि.अमित सिंह,प्रआर. रवि जगने, आरक्षक मिथलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !