नगर पंचायत कुरूद को मिली 8 करोड़ से अधिक की सौगात

 

नगर पंचायत कुरूद को मिली 8 करोड़ से अधिक की सौगात

विधायक अजय चंद्रकार ने किया विकास कार्यों को लोकार्पण-शिलान्यास



उत्तम साहू 

धमतरी 31 मई 2025/ नगर पंचायत कुरूद में आज सुशासन तिहार के अंतिम दिन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर ने बतौर मुख्य अतिथि 8 करोड़ 30 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात कुरूद नगरवासियो को दी। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने विभिन्न निर्माण कार्यों को लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदीयों को सफाई किट वितरित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 22 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र और 5 हितग्राहियों को घर की चाबी प्रदान किया। वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे व्यक्तियों सहित नगर क्षेत्र में 10वीं 12 वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया। सुशासन तिहार में नगर पंचायत कुरूद को मिले कुल एक हजार 569 आवेदनों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि विधायक श्री अजय चन्द्राकर के माध्यम से आज करोड़ों की सौगात नगरवासियों को मिली है। उन्होंने कहा कि हमारा परिषद जनसुविधाओं और उनकी अपेक्षा के अनुरूप आगे भी इसी तरह कार्य करता रहेगा। श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कर छत्तीसगढ़ में सुशासन की नई बिगुल फूंकी है। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने कचरे को घर के बाहर फेंकने की बजाय कूड़ादान में फेंकने की अपील भी नगरवासियों से की ।समाधान शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, नोने सुरक्षा योजना के तहत चेक वितरण, सफाई कर्मियों, प्रतिभावान बच्चों और पत्रकारों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !