डाइट नगरी में भोजन बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिला समूह एवं फर्म 20.5.2025 तक सील बंद लिफाफे में 2 बजे तक निविदा जमा कर सकते हैं
उत्तम साहू
नगरी/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी जिला धमतरी के द्वारा सत्र 2025-26 में होने वाले विभिन्न आवासीय व गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु जिले में निवासरत फर्म व्यक्ति से भोजन एवं आवास हेतु निविदा आमंत्रित की गई है, इच्छुक फर्म व्यक्ति जिनका खाद्य विभाग एवं श्रम विभाग में जीवित पंजीयन है डाइट नगरी में दिनांक 20 5 25 तक सील बंद लिफाफे में दोपहर 2:00 बजे तक सीलबंद लिफाफे में जमा कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी डाइट नगरी के सूचना पटल चश्पा किया गया है।
नियम एवं शर्तें
1 पैन नंबर 2 टीन नंबर 3 खाद्य विभाग एवं श्रम विभाग में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र 4 जीएसटी में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र 5 फर्म के नाम बैंक खाता क्रमांक,आई.एफ.एस.सी कोड बैंक शाखा का नाम,6 फर्म के नाम तैयार बिल बुक का प्रतिपन
निविदा में इन सभी डाक्यूमेंटस लगाना अनिवार्य है।