पी.एम.श्री स्कूल नगरी में लाटरी के माध्यम से हुआ बच्चों का चयन
चयनित बच्चों की सूची शाला के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 09-05-2025 को कक्षा 1 ली से 6 वीं अंग्रेजी माध्यम के रिक्त 19 सीटों के लिए 73 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमे से 19 बच्चों का चयन लाटरी पद्धत्ति से किया गया। नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा जी,उपाध्यक्ष विकास बोहरा जी,एस एम डी सी के अध्यक्ष कमल डागा, विधायक प्रतिनिधि भानेन्द्र ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर साहू सर एवं प्राचार्य एस.के प्रजापति की उपस्थिति में छोटे बच्चों एवं पालकों के द्वारा लाटरी निकाल कर बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों की सूची शाला के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। चयनित बच्चों के पालक यथा शीघ्र आवश्यक दस्तावेज के साथ शाला आकर प्रवेश की प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। इस पूरी प्रकिया में प्रवेश प्रभारी ए.एल साव सर,श्रीमती सुमन गुप्ता मैम एवं शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।