आकाशीय बिजली से खराब हुए बोईरगांव के सोलर पॉवर प्लांट को तुरंत सुधारा गया
ग्रामीणों को हो रही शत्-प्रतिशत विद्युत की आपूर्ति
उत्तम साहू
धमतरी 13 मई 2025/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं, शिकायतों और मांग पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। ऐसा ही एक शिकायत धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी के बोईरगांव के ग्रामीणों ने की। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-तूफान में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 4 किलोवॉट क्षमता के 10 नग बैटरियां विस्फोट हो गईं, जिसके कारण संयंत्र खरबा हो गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सोलर सौर संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बिजली पूरी तरह से अवरूद्ध हो गई और उन्हें अंधेरा का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर क्रेडा विभाग का मैदानी अमला सोलर सौर संयंत्र का सुधार करने बोईरगांव पहुंचकर सुधार करने मुस्तैदी से जुट गया और संयंत्र को पूरी तरह से क्रियाशील कर दिया। अब गांव में स्ट्रीट लाईट सहित गांव के घरों में प्रकाश की व्यवस्था हो गई तथा ग्रामीणों को शत्-प्रतिशत विद्युत की आपूर्ति भी हो रही है।